Posts

Showing posts from 2023

सर्दी में खांसी का रामबाण इलाज

Image
 ✍🏻... *खाँसी के लिए अचूक नुस्खा... जो हर प्रकार की खाँसी के लिए उपयुक्त है ...* 🌿🍋🥥🌽🌷🥜🍓🥕🥑🍇 👉🏻खाँसी अगर एक बार हो गयी तो इसको ठीक होने में एक सप्ताह से दो महीने तक का समय लग जाता है... इसलिए खाँसी का एक अचूक नुश्खा बता रहा हूँ.. 👉🏻 *सामग्री...* *गुड़.............. 100 ग्राम* *सौंठ......……... 20 ग्राम* *अजवायन....... 10 ग्राम* *काली मिर्च...... 10 ग्राम* *हल्दी.............. 10 ग्राम* *मुलेठी चूर्ण....... 10 ग्राम* *दालचीनी......... 05 ग्राम* *इलायची.......... 05 ग्राम* *लौंग............... 05 ग्राम* *सेंधा नमक....... 05 ग्राम* *तुलसी के बीज.. 05 ग्राम* 👉🏻 *कैसे बनायें औषधि...?* सबसे पहले गुड़ को लोहे की कढ़ाई में गर्म करें.. और जैसे ही गुड़ पिंघल जाये, उसमे उपरोक्त सभी पहले से ही पीसे हुए मसाले डाल करके घुटाई करें और तुरन्त ही उतारकर छोटी छोटी गोलियां बना लें.. 👉🏻जब भी खाँसी चले इस गोली को दिनभर में 4-5 बार धीरे धीरे चूसते रहें... यह नुस्खा हर तरह की खाँसी को ठीक करता है.. साथ ही यह नुस्खा जुकाम या नाक बंद होने पर भी काम करेगा... 👉🏻 *नोट:-* इस नुश्खे में.. 5 ग्राम ...

प्राचीन आयुर्वेदिक पद्धति से रोगों का इलाज

Image
 आखिर क्यों दी जाती है खाली पेट लहसुन खाने की सलाह।  🍃🌱🍃🌱🍃🌱🍃🌱🍃🌱🍃🌱🍃🌱🍃🌱🍃🌱 नोट : जिस मरीज़ की पीत ( गर्मी ) वाली तासीर है वो लहसुन अपनें निजी डॉ. की सलाह सें लें ।  आपने वजन कम करने के लिए नींबू-शहद का फॉर्मूला तो जरूर अपनाया होगा हो सकता है कि आपने ग्रीन टी का भी नुस्खा आजमाया हो लेकिन क्या आपने कभी खाली पेट लहसुन का उपाय करके देखा है ।  खाली पेट लहसुन खाने के कई स्वास्थ्यवर्धक फायदे होते हैं लेकिन इसके बारे में पता कुछ ही लोगों को होता है।  लहसुन एक चमत्कारी चीज है । इसमें कई तरह के औषधीय गुण होते हैं और अगर आप खाली पेट लहसुन का सेवन करते हैं तो आप इसके सारे फायदे पा सकते हैं। आपको बता दें कि ये एक नेचुरल एंटी-बायोटिक है. ये कई तरह के संक्रमण को दूर करने में कागर होता है साथ ही इसमें हीलिंग का भी गुण होता है. ऐसे में अगर आप अब तक चाय के कप के साथ अपने दिन की शुरुआत करते आए हैं तो अब इस आदत को छोड़कर आगे बढ़िए और अपनाइए लहसुन। 1👉 पेट साफ करने के लिए लहसुन में शरीर के विषाक्त पदार्थों को साफ करने का गुण होता है । साथ ही ये पेट में मौजूद बैक्टीरिया...